चिकित्सकों के तबादले पर 18 को मालधन बंद


रामनगर: डॉक्टरों के तबादले पर भड़का महिला एकता मंच, 18 अगस्त को मालधन बंद का ऐलान

उत्तराखंड के रामनगर स्थित मालधन क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से चिकित्सकों के स्थानांतरण के विरोध में ‘महिला एकता मंच’ ने एक बड़े आंदोलन की घोषणा की है। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे स्थानीय लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर उतरने को तैयार है। मंच ने दो विशेषज्ञ डॉक्टरों का तबादला निरस्त करने और तत्काल नए डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर 18 अगस्त को संपूर्ण ‘मालधन बंद’ का ऐलान किया है। इस बंद को सफल बनाने के लिए 6 अगस्त से व्यापक जनसंपर्क अभियान भी शुरू किया जाएगा। #Ramnagar #MaldhanBandh #MahilaEktaManch #HealthcareProtest #UttarakhandNews

क्यों हो रहा है विरोध?

विरोध का मुख्य कारण मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फिजिशियन डॉ. प्रशांत कौशिक और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक का शासन द्वारा किया गया तबादला है। महिला एकता मंच और स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले से ही डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा है। इन दो विशेषज्ञ डॉक्टरों के चले जाने से लगभग 60,000 की आबादी वाले इस ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी। विशेषकर महिलाओं को प्रसव और अन्य संबंधित इलाज के लिए रामनगर या अन्य शहरों की ओर भागना पड़ेगा, जो समय और धन दोनों की बर्बादी है। #DoctorsTransfer #SaveOurDoctors #RuralHealth #MaldhanCHC #UttarakhandHealth

क्या हैं महिला एकता मंच की मांगें?

सोमवार को चंद्रनगर में आयोजित महिला एकता मंच की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। मंच की प्रमुख मांगें हैं कि डॉ. प्रशांत कौशिक और डॉ. अर्चना कौशिक का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। यदि उनका जाना निश्चित है, तो उनके स्थान पर पहले विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति सुनिश्चित की जाए और उसके बाद ही उन्हें कार्यमुक्त किया जाए। महिलाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगी और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई को और तेज करेंगी। #WeWantDoctors #HealthRights #ProtestForHealth #RamnagarProtest #Nainital

आंदोलन की रणनीति और 18 अगस्त का बंद

‘महिला एकता मंच’ ने अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए एक स्पष्ट रणनीति बनाई है। 6 अगस्त से पूरे मालधन क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को बंद के कारणों और स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके बाद 18 अगस्त को ‘मालधन बंद’ प्रभावी होगा, जिसके तहत क्षेत्र के सभी बाजार, दुकानें, शिक्षण संस्थान और बैंक बंद रखने का आह्वान किया गया है। मंच ने एम्बुलेंस और अति-आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखने की बात कही है। इस बैठक में ममता, शिवानी, सरस्वती जोशी, विनीता टम्टा, रेखा शाह, देवी आर्य, भगवती समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।

#BandhAnnouncement #JanSamparkAbhiyan #CommunityProtest #SaveHealthcare #MaldhanNews


Like it? Share with your friends!

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *