उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा बड़ा मंच, पांडे इंटरटेनमेंट्स ने रुद्रपुर-हल्द्वानी में कराया ऑडिशन, अब देहरादून की बारी


रुद्रपुर/हल्द्वानी।
उत्तराखंड फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग का नया गढ़ बनता जा रहा है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय प्रतिभाओं की चमक फिल्म उद्योग को लगातार आकर्षित कर रही है। इसी कड़ी में पांडे इंटरटेनमेंट्स एंड प्रोडक्शंस अपनी नई फिल्म, वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज के लिए ऑडिशन आयोजित कर रहा है।

हाल ही में रुद्रपुर और हल्द्वानी में हुए ऑडिशन में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। रुद्रपुर के एमिनिटी पब्लिक स्कूल में 68 प्रतिभागियों ने अपनी कला दिखाई, वहीं हल्द्वानी के सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल में 73 कलाकारों ने मंच संभाला।

निर्माता दीपक पांडे और ममता पांडे के साथ फिल्म के लेखक, निर्देशक और अभिनेता अनुग्रह अग्निहोत्री, प्रज्वल पांडे और असिस्टेंट ऋषिका भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिसे सही मंच देकर फिल्म जगत में नई पहचान दिलाई जा सकती है।

इससे पहले प्रोडक्शन हाउस उत्तराखंड की वादियों में फिल्म दून एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी कर चुका है, जो देहरादून, हल्द्वानी, भीमताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जैसे लोकेशनों पर फिल्माई गई थी। इस फिल्म में अनुग्रह अग्निहोत्री ने निर्देशन और अभिनय दोनों किया। बाल कलाकार रितिका शर्मा और उत्तराखंड की अभिनेत्री अंकिता परिहार ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का ध्यान खींचा।

फिल्म इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में हो रहे लगातार ऑडिशन और शूटिंग गतिविधियाँ स्थानीय कलाकारों के लिए बड़े अवसर लेकर आ रही हैं।

निर्माता दीपक पांडे ने बताया कि अगला ऑडिशन 27 सितम्बर (शनिवार) को देहरादून के ग्राफिक एरा परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।


Like it? Share with your friends!

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *