ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन इंडिया (रजि.) द्वारा आयोजित उत्तराखंड रुद्रपुर महोत्सव आगामी 3, 4 एवं 5 फरवरी 2026 को गांधी पार्क में भव्य रूप से संपन्न होगा। इसकी तैयारियों को गति देने के लिए फाउंडेशन की टीम ने जिलाधिकारी उदहम सिंह नगर श्री नितिन भदोरिया एवं एसडीएम श्री मनीष बिष्ट को औपचारिक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर रुद्रपुर के मेयर श्री विकास शर्मा, फाउंडर मेंबर दीपक पांडे, संस्था के उपाध्यक्ष दिलीप अधिकारी, सदस्य योगेश वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
जिलाधिकारी श्री भदोरिया ने कहा कि यह महोत्सव उत्तराखंड राज्य आंदोलन की रजत जयंती (25 वर्ष) के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक परंपराओं, सामाजिक जागरूकता और जन भागीदारी को एक सूत्र में पिरोने का अनूठा मंच साबित होगा। उन्होंने आयोजन को पूर्णतः सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने का पूरा आश्वासन दिया।
मेयर श्री विकास शर्मा ने उत्साहपूर्वक घोषणा की कि रुद्रपुर महोत्सव शहर की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकजुटता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि नगर निगम और प्रशासन फाउंडेशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
महोत्सव की प्रमुख झलकियां शामिल करेंगी—शहीद सैनिक परिवारों का सम्मान, राज्य आंदोलनकारियों का अभिनंदन, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता पर विशेष सत्र। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि समाज को प्रेरित करने वाला मील का पत्थर सिद्ध होगा।
#RudrapurMahotsav #UttarakhandMahotsav2026 #DreamersCareFoundation #MayorVikasSharma #RudrapurNews #UttarakhandStateMovement #SilverJubilee #CulturalFestival #WomenEmpowerment #EnvironmentAwareness #MartyrsHonor #RudrapurEvents











0 Comments